शिवानी कुमारी का बॉयफ्रेंड कौन है

  1. कभी अध्यात्म के नाम से ही भागती थी दूर तो फिर कैसे बनीं 'ब्रह्मा कुमारी शिवानी'?
  2. ब्रह्मकुमारी शिवानी दीदी का जीवन परिचय
  3. शिवानी
  4. कौन हैं ब्रह्म कुमारी शिवानी,जिनकी बातें जीवन बदल देती हैं: Shivani Didi
  5. ब्रह्मकुमारी शिवानी की जीवनी Brahmakumari Shivani Biography in Hindi
  6. ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी का जीवन परिचय
  7. Shivani Kumari Biography In Hindi


Download: शिवानी कुमारी का बॉयफ्रेंड कौन है
Size: 60.80 MB

कभी अध्यात्म के नाम से ही भागती थी दूर तो फिर कैसे बनीं 'ब्रह्मा कुमारी शिवानी'?

सिस्टर शिवानी के ऐसे ढेरों पॉजिटिव थोट्स हैं जो कई जिंदगी में आशा की किरण ले आते हैं। सिस्टर शिवानी, जिन्हें लोग बीके शिवानी, ब्रह्मा कुमारी शिवानी के नाम से भी जानते हैं वह ब्रह्मकुमारी आध्यात्म की शिक्षिका हैं और लोग इनके बारे विचार सुनकर खुद को पॉजिटिव करते हैं। शहनाज गिल को सिखाई पॉजिटिव बातें हाल ही में सिस्टर शिवानी, बिग बॉस की फेमस कंटेस्टेंट शहनाज गिल के साथ लाइव जुड़ी और पॉजिटिव बातें सिखाती नजर आई। शहनाज के दोस्त दिवंगत टीवी स्टार सिद्धार्थ शुक्ला व उनकी मां रीता शुक्ला ब्रह्म कुमारी आध्यात्म से ही जुड़े थे। इस लाइव में ऐसी बहुत ही पॉजिटिव बातें उन्होंने शहनाज से साझा कि जो जीवन का एक सत्य है जिसे जानकर भी व्यक्ति अंजान बना रहता है। वहीं लोगों के मन में सिस्टर शिवानी के जीवन से जुड़ी बातें जानने की भी उत्सुकता बनी रहती हैं कि अध्यात्म से जुड़ने का विचार उनके मन में कैसे आया और वह कैसे बन गई ब्रह्मा कुमारी शिवानी दीदी ? चलिए आज के इस पैकेज में आपको ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी की जीवनी के बारे में बताते हैं। शिवानी वर्मा से कैसे बनीब्रह्माकुमारी? ब्रह्मा कुमारी शिवानी दीदी का पूरा नाम शिवानी वर्मा है, लेकिन लोग उन्हें शिवानी दीदी के नाम से ही पुकारते हैं। वर्तमान में शिवानी दीदी आध्यामिक संस्था प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय से आध्यामिक शिक्षिका के रूप में जुड़ी हुई हैं। टीवी में भी कर चुकी हैं काम लोग उनके लोकप्रिय टीवी कार्यक्रम ‘अवेकनिंग विद ब्रह्माकुमारी’ (Awakening With Brahma Kumaris) के माध्यम से उन्हें जानते हैं। लोगों के बीच उनका यह कार्यक्रम बेहद लोकप्रिय है। इनकी संस्था लोगों को अध्यात्म जीवन को अपनाने के लिए मोटिवेट करती हैं साथ ही यह भी सि...

ब्रह्मकुमारी शिवानी दीदी का जीवन परिचय

ब्रह्मकुमारी शिवानी का जीवन परिचय, अनमोल वचन , प्रवचन | Biography of Brahma kumaris Shivani didi, quotes, anmole vachan, pravachan in hindi आज हम एक ऐसी शिक्षिका व गुरु के बारे में बताने जा रहे है जिनके मार्गदर्शक विचारों से प्रेरणा लेकर हम अपने जीवन की राह को सुगम बना सकते हैं। इनका नाम है बीके शिवानी वर्मा (BK Shivani didi)। इनको लोग ब्रह्मा कुमारी शिवानी दीदी (sister shivani) कहकर संबोधित करते हैं। वर्ष 1995 से शिवानी वर्मा आध्यात्मिक संस्था प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में शिक्षिका के रूप में कार्यकृत है। आज के इस लेख में हम आपको इनके (Brahma kumaris Shivani biography in hindi) जीवन के बारे में जानकारी देंगे। Advertisements शिवानी दीदी को उनके लोकप्रिय प्रोग्राम Awakening with Brahma Kumari के माध्यम से जानते हैं। यह प्रवचन आस्था टीवी चैनल द्वारा प्रसारित किया जाता था। यह प्रोग्राम 2008 में ही शुरू किया था। मानव जीवन का क्या उद्देश्य है इसका क्या रहस्य है इसका क्या मकसद है इसके सूक्ष्म व संवेदनशील तथ्यों को समझना आम आदमी के बस की बात नहीं है। इसी वजह से हम छोटी-छोटी बातों को समझ नहीं पाते हैं और व्यर्थ में दुखी होते रहते है और तनावग्रस्त रहते हैं। इसी तथ्य को ध्यान में रखकर इनकी संस्था (आध्यात्मिक संस्था प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय) लोगो को सामान्य जीवन के साथ-साथ अध्यामिक जीवन जीने की प्रेरणा प्रदान करती है। विषय–सूची • • • • • • • • ब्रह्मकुमारी शिवानी दीदी का जीवन परिचय (Brahma kumaris Shivani biography) शिवानी जी एक सामान्य परिवार से है इनका जन्म सन् 31 मई 1972 में महाराष्ट्र के पुणे शहर में हुआ था। ये बचपन से ही पढ़ाई मे काफी अच्छ...

शिवानी

अनुक्रम • 1 साहित्य क्षेत्र में योगदान • 2 रचनाएँ • 2.1 उपन्यास • 2.2 कहानी संग्रह • 2.3 संस्मरण • 2.4 अन्य • 3 इन्हें भी देखें • 4 सन्दर्भ • 5 बाहरीकड़ियाँ साहित्य क्षेत्र में योगदान [ ] हिंदी साहित्य जगत में शिवानी एक ऐसी शख्सियत रहीं, जिनकी उनकी कृतियों से यह झलकता है, कि उन्होंने अपने समय के यथार्थ को बदलने की कोशिश नहीं की। शिवानी की कृतियों में चरित्र चित्रण में एक तरह का आवेग दिखाई देता है। वह चरित्र को शब्दों में कुछ इस तरह पिरोकर पेश करती थीं जैसे पाठकों की आंखों के सामने रचनाएँ [ ] उपन्यास [ ] कृष्णकली, कहानी संग्रह [ ] शिवानी की श्रेष्ठ कहानियाँ, शिवानी की मशहूर कहानियाँ, झरोखा, मृण्माला की हँसी अपराधिनी,पुष्पहार,विषकन्या लाल हवेली (1965), पुष्पहार (1969), अपराधिनी (1972), रथ्या (1976), स्वयं सिद्ध (1977), रतिविलाप (1977), पुष्पहार (1978) संस्मरण [ ] अमादेर शांति निकेतन, समृति कलश, वातायन, जालक अन्य [ ] यात्रा वृतांत चरैवैति, यात्रिक आत्मकथा सुनहुँ तात यह अमर कहानी • epustakalay.com. |firstlast= missing |lastlast= in first ( • bharatdiscovery.org. . अभिगमन तिथि 2020-04-23. • It's Hindi (अंग्रेज़ी में). 2013-10-21. . अभिगमन तिथि 2020-04-23. • Www.pustak.org. बाहरीकड़ियाँ [ ] • • Ira Pande • Ira Pande on her mother Shivani • Didda, My Mother's Voice. Ira Pande, January 2005, Penguin.

कौन हैं ब्रह्म कुमारी शिवानी,जिनकी बातें जीवन बदल देती हैं: Shivani Didi

कौन हैं ब्रह्म कुमारी शिवानी,जिनकी बातें जीवन बदल देती हैं: Shivani Didi Close • Search for: Search • Open dropdown menu • • • Open dropdown menu • • • • Open dropdown menu • • • Open dropdown menu • • • • • Open dropdown menu • • Open dropdown menu • • • • • • Open dropdown menu • • • Open dropdown menu • • • • • • • • • • Facebook • Instagram • YouTube • Twitter • Linkedin Close Shivani Didi: ब्रह्मा कुमारी शिवानी के नाम से भारत के लगभग सभी घर परिचित हैं साल2007में टेलीविजन श्रृंखला‘अवेकनिंग विद ब्रह्मा कुमारीज’से उन्होंने विश्वा सेवा का कर्य करना शुरू किया। आमजन से सीधा संवाद करने के दौरान उन्होंने जुड़े मूल्यों,आत्म प्रबंधन ,आंतरिक शक्तियों,संबंधों में सामंजस्य,कर्म के नियम,चिकित्सा,आत्म-सशक्तिकरण और अनुशासन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की। उनके द्वारा अध्यात्म और जीने की कला से जुड़े अनेक प्रसंगों पर प्रकाश डाला गया,जिससे दुनिया भर में बहुत से लोग लाभान्वित हुए। Shivani Didi: कहां हुआ था जन्म ? ब्रह्मा कुमारी शिवानी का असल नाम शिवानी वर्मा है। उनका जन्म1972में पुणे के एक मध्यम वर्गीय परिवार मे हुआ था। शिवानी वर्मा1994तक एक विश्वविद्यालय की छात्रा थीं और फिर उन्होंने पुणे में3साल तक भारतीय विद्यापीठ कॉलेज में एक शिक्षिका के रूप में काम किया। लगभग23साल की उम्र में वह आध्यात्मिक संस्था‘प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्‍वविधयालय’ (साल1995)में शामिल हो गईं,जबकि उनकी मां पहले से ही इस संस्था की सदस्य थीं। अपनी मां के व्यवहार में सकारात्मक बदलाव देखकर,शिवानी ने पास के ही केंद्र में सप्ताह में एक या दो बार मुरली सुनने का फैसला किया। धीरे-धीरे उन्हें एहसास हुआ कि वह सीधा...

ब्रह्मकुमारी शिवानी की जीवनी Brahmakumari Shivani Biography in Hindi

इस लेख में आप ब्रह्म कुमारी शिवानी की जीवनी (Biography of Brahma Kumari Shivani in Hindi) पढ़ेंगे। इस लेख में ब्रह्माकुमारी शिवानी का परिचय, जन्म और शिक्षा, करियर, निजी जीवन, ब्रह्माकुमारी संस्था, उन्हें प्राप्त अवार्ड और उपलब्धियां इत्यादि के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई है। बीके शिवानी – ब्रह्मकुमारी शिवानी की जीवनी Brahmakumari Shivani Biography in Hindi दुनिया भर में प्रसिद्ध ब्रह्मा कुमारी एक अध्यात्मिक संगठन है, जिसमें मुख्य रुप से महिलाएं लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से परोपकारी और अध्यात्मिक आंदोलन का नेतृत्व करती हैं। ब्रह्माकुमारी शिवानी जिन्हें शिवानी दीदी कहकर भी बुलाया जाता है, इस विश्वव्यापी ब्रम्हाकुमारी संगठन की एक प्रमुख हिस्सा हैं। ब्रम्हाकुमारी जिसका अर्थ होता है, ब्रह्मा की बेटियां। यह एक ऐसा आंदोलन है, जिसे वर्ष 1930 में लेखराज कृपलानी जी के द्वारा स्थापना किया गया था। बीके शिवानी ब्रम्हाकुमारी संगठन का एक महत्वपूर्ण चेहरा हैं, जो दुनिया के विभिन्न देशों में जाकर मानवता का अध्यात्म के प्रति समर्पण की शिक्षाएं देती हैं। अक्सर धार्मिक टीवी चैनलों, अब तक लाखों लोगों के जीवन में शिवानी दीदी परिवर्तन ला चुकी हैं। कहा जाता है, कि ब्रह्मकुमारी संगठन से जुड़ने के पहले शिवानी एक साधारण लड़की थीं, जिन्हें अध्यात्म में जरा भी रुचि नहीं थी। शिवानी वर्मा से ब्रह्माकुमारी शिवानी बनने के बाद उन्होंने अध्यात्म की गहरी खोज की और लोगों को उनकी समस्याओं से उभारने के लिए अध्यात्मिक शिक्षा का प्रसार किया है। ब्रह्माकुमारी शिवानी का जन्म और शिक्षा Birth and education of Brahma Kumari Shivani in Hindi महाराष्ट्र के पुणे शहर में 31 मई 1972 के दिन ब्रह्माकुमारी श...

ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी का जीवन परिचय

बीके शिवानी का जीवन परिचय (BK Shivani Biography in Hindi): मनुष्य का जीवन अपने आप में एक रहस्य है, अक्सर हम इसके गहरे अर्थों को समझ नहीं पाते हैं। इसके कारण हताशा, तनाव व परेशानियाँ हमें घेर लेती है। ऐसे में मात्र कुछ ही लोग ऐसे होते है, जो इस जीवन की गहराइयों को समझकर अपने जीवन में बदलाव ला पाते है। ऐसे ही लोगों में से एक है शिवानी वर्मा जिन्हें हम ब्रह्मा कुमारी शिवानी दीदी (Shivani Didi) के नाम से जानते है। आज हम इस आर्टिकल में ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी की जीवनी (BK Shivani Biography in Hindi) बताने जा रहे है। ब्रह्मा कुमारी शिवानी का पूरा नाम शिवानी वर्मा हैं, जिन्हें लोग शिवानी दीदी के नाम से जानते हैं। वर्तमान में शिवानी दीदी आध्यामिक संस्था प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय से आध्यामिक शिक्षिका के रूप में जुड़ी हुई हैं। अधिकतर लोग शिवानी के लोकप्रिय टीवी कार्यक्रम ‘अवेकनिंग विद ब्रह्माकुमारी’ (Awakening With Brahma Kumaris) के माध्यम से जानते हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से ब्रह्माकुमारी शिवानी लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। इनकी संस्था लोगों को अध्यात्म जीवन अपनाने के लिए प्रेरित करती हैं साथ ही यह सिखाती हैं कि परिवार और समाज के बीच रहते हुए सभी दुखों से मुक्ति तथा तनाव मुक्त जीवन कैसे जिया जाए। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से शिवानी दीदी की प्रेरणादायक जीवन यात्रा को करीब से जानने की कोशिश करेंगे। विषय सूची • • • • • • शिवानी दीदी का जन्म व शिक्षा ब्रह्मा कुमारी शिवानी (Brahma Kumari Shivani) का जन्म 31 मई 1972 में महाराष्ट्र के पुणे शहर में हुआ। शिवानी (BK Shivani Childhood) शुरू से ही पढाई में बहुत तेज थी, वे हमेशा अपनी क्लास में टॉपर रहती थी। स्कुल औ...

Shivani Kumari Biography In Hindi

दोस्तों, अधिकतर माना जाता है कि गांव के लोगों में टैलेंट नहीं होता, उनकी भाषा और बोली तक का मज़ाक उड़ाया जाता है। लेकिन सोशल मीडिया ने इस भ्रम को सिर्फ तोड़ा ही नहीं बल्कि साबित भी कर दिया है कि टैलेंट क्षेत्र और भाषा में नहीं बल्कि इंसान के अंदर होता है अब वह चाहे गांव का हो या फिर शहर का, इस आर्टिकल “Shivani Kumari Biography In Hindi” के माध्यम से हम जानेंगे कि कैसे ठेठ देहाती भाषा की बदौलत वह आज सोशल मीडिया की स्टार बन गयी हैं, तो आइये अब शुरू करते हैं। 12 हमारा यूट्यूब चैनल : Motive Mantra इस आर्टिकल को हमने छोटे-छोटे टुकड़ों में बाँटा है ताकि आप शिवानी कुमारी के जीवन के हर एक पहलु को बारीकी से जान और समझ सकें, जैसे : • शिवानी कुमारी का संक्षिप्त परिचय • शिवानी कुमारी की शिक्षा • शिवानी कुमारी और सोशल मीडिया • शिवानी कुमारी के सफलता की कहानी • शिवानी कुमारी की कमाई • शिवानी कुमारी की खाशियत तो आइये अब हम शिवानी कुमारी के जीवन के एक-एक पहलुओं को क्रमानुसार जानते हैं। शिवानी कुमारी का संक्षिप्त परिचय Shivani Kumari Biography In Hindi (Image source : mfacebook.com) शिवानी कुमारी का जन्म 21 फरवरी 2000 को उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के दिवियापुर के अरियारी गांव में एक गरीब किसान के घर में हुआ था। उनके पिता एक किसान थे और माता नर्स का काम करती थीं। उनके पिता अब इस दुनियाँ में नहीं हैं क्योंकि जब शिवानी महज 1 साल की थीं तभी उनके पिता का स्वर्गवास हो गया था और तभी से घर की पूरी जिम्मेदारी उनकी माता जी ही उठाती हैं। उनके पारिवारिक पृष्ठभूमि की बात करे तो उनसे बड़ी उनकी तीन बहने और भी हैं जिन सभी की शादियां हो चुकी हैं शिवानी अपने बहनों में सबसे छोटी हैं। शिवानी की माता जी पहले तो नर्...