स्कार्पियो टॉप मॉडल प्राइस

  1. महिंद्रा स्कार्पियो
  2. जॉन डियर ट्रैक्टर प्राइस लिस्ट, फीचर्स एवं टॉप मॉडल। 2023 (tg715)
  3. Mahindra Scorpio N Mahindra Hiked The Price Of Their Mahindra SUV
  4. 240km range के साथ लॉन्च हुआ नया Electric Scooter, प्राइस 70 हजार से भी कम!


Download: स्कार्पियो टॉप मॉडल प्राइस
Size: 21.58 MB

महिंद्रा स्कार्पियो

महिंद्रा नई स्कार्पियो-एन को पेट्रोल, डीजल के साथ साथ मैन्युअल व ऑटोमेटिक, 2 व्हील ड्राइव व 4 व्हील ड्राइव व 6-सीट व 7-सीट के विकल्प में लाने जा रही है। कंपनी ने अब तक मैन्युअल वैरिएंट की कीमत का खुलासा किया है जो कि 11.99 लाख रुपये से शुरू होकर 19.49 लाख रुपये तक जाती है। ऑटोमेटिक की कीमत का खुलासा 30 जुलाई को किया जा सकता है। पेट्रोल ऑटोमेटिक वैरिएंट महिंद्रा स्कार्पियो-एन पेट्रोल ऑटोमेटिक को 6 सीट व 7 सीट दोनों विकल्प में उपलब्ध कराया जाएगा। 7-सीटर को तीन वैरिएंट जेड4, जेड8 व जेड8 एल के विकल्प में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं 6-सीटर को सिर्फ एक वैरिएंट टॉप मॉडल जेड8 एल के विकल्प में लाया जाएगा। इसे 5 रंग विकल्प में लाया जायेगा। डीजल ऑटोमेटिक वैरिएंट बात करें डीजल ऑटोमेटिक वैरिएंट की तो इसे भी 6 व 7 सीट के विकल्प में लाया जाएगा। इसके 7-सीटर वैरिएंट को जेड4, जेड6, जेड8, जेड8 4 व्हीलड्राइव, जेड8 एल व जेड8 एल 4 व्हील ड्राइव के विकल्प में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं 6-सीटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए सिर्फ एक वैरिएंट टॉप मॉडल जेड8 एल में उपलब्ध कराया जाएगा। इंजन विकल्प बात करें इंजन की तो स्कॉर्पियो एन में पेट्रोल व डीजल इंजन विकल्प मिलता है। इसमें 2.0 टर्बो पेट्रोल इंजन का मिलता है जो 200 बीएचपी की पॉवर व 270 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। वहीं 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन दो स्टेट विकल्प में मिलता है। इसका लोवर वर्जन 132 बीएचपी का पॉवर व 300 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। वहीं इसका हायर वर्जन 175 बीएचपी व 370 न्यूटन मीटर टार्क के साथ आता है। इसमें 6-स्पीड मैन्युअल व 6-स्पीड ऑटोमेटिक का विकल्प दिया जाएगा। इसके साथ ही 4 व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया जाएगा, यह पेट्रोल...

जॉन डियर ट्रैक्टर प्राइस लिस्ट, फीचर्स एवं टॉप मॉडल। 2023 (tg715)

मजबूत और पावरफुल ट्रैक्टर बनाने के मामले में जॉन डियर का नाम सबसे आगे है। जॉन डियर 28 एचपी ट्रैक्टर से लेकर भारत के सबसे पावरफुल ट्रैक्टर भी बनाती है। जिनमें हाई पीटीओ पॉवर, बेहतर एफिशिएंसी व ढेर सारे फीचर्स होते है। 16 May, 2021 भारत के सबसे लोकप्रिय, सबसे दमदार और तकनीकि रुप से सबसे ज्यादा उन्नत ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनियों के नाम के लिए फ़ेहरिस्त बने तो उसमें जॉन डियर नाम जरूर सबसे ऊपरी खानो में जगह बनाएगा। आखिर इनके ट्रैक्टर विशेषता है, किस तरह कंपनी पर इतने किसानों का भरोसा बना और आज इनके टॉप मॉडल और इनकी कीमत क्या है। आख़िरी तक पढ़िए आज आपको इन सभी सवालों के जवाब मिल जायेंगे। जॉन डियर का इतिहास (History of John Deere ) दुनिया की सबसे पुरानी ट्रैक्टर व कृषि उपकरण निर्माण करने वाली कंपनियों में जॉन डियर भी शामिल है, कम्पनी 1837 में शुरू हुई और तब से लगातार तरक्की कर रही है। विश्वभर में इतना नाम कमा चुकी जॉन डियर, भारत में बहुत ही कम समय में लोकप्रिय हो गई। 21 वी सदी के साथ भारत में आई जॉन डियर और पहले से स्थापित एल एंड टी के साथ पुणे के प्लांट में उत्पादन शुरू किया और इस दौर में एल एंड टी - जॉन डियर के नाम से ही ट्रैक्टर बाज़ार में उतारे गए। 2005 से कंपनी पूरी तरह जॉन डियर के अधीन हो गई और तबसे वो लगातार भारत में कृषि के विकास के लिए उत्तम से उत्तम तकनीक पेश कर रही है। जॉन डियर ट्रैक्टर प्राइस लिस्ट (John Deere tractor price list) ट्रैक्टरों की एक बड़ी रेंज के साथ ही ये अपने ग्राहकों के लिए बाज़ार में उतरता है। जॉन डियर ट्रैक्टर्स (John Deere tractors) भारतीय किसानों के सामने 28 से 120 एचपी तक के हैवी डयूटी ट्रैक्टरों की श्रंखला रखता है, जिनकी कीमत 4.70 लाख से 29.20 ला...

Mahindra Scorpio N Mahindra Hiked The Price Of Their Mahindra SUV

Mahindra Scorpio N: महिंद्रा ने बढ़ाई स्कॉर्पियो एन के सभी वेरिएंट्स की कीमतें, अब चुकाने होंगे इतने रुपये ज्यादा महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में एक mStallion पेट्रोल इंजन और एक mHawk डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. जो क्रमशः 200PS की पॉवर और 380 न्यूटन मीटर टॉर्क और 175 PS की पॉवर और 400 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकते हैं. Mahindra Scorpio N Price Hike: वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपनी सबसे नई और डिमांडिंग एसयूवी स्कार्पियो एन के दामों में इजाफा कर दिया है. ग्राहकों को यह झटका इस एसयूवी के सभी वेरिएंट्स पर लगेगा. इस गाड़ी को बाजार में आए अभी लगभग 6 महीने ही हुए हैं, और इसकी कीमतों को अलग अलग वेरिएंट्स के आधार पर 1 लाख रुपये तक तक बढ़ा दिया गया है. पहले इस कार के सबसे निचले वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये थी, लेकिन अब इसकी शुरुआती कीमत 75 हजार रुपये बढ़ा दी गई है. फिलहाल यह देश की सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाली कार है, जिसके लिए ग्राहकों को 24 महीने तक का वेटिंग पीरियड मिल रहा है. कितनी बढ़ गई कीमतें कंपनी ने स्कॉर्पियो-एन के सभी वेरिएंट की दामों को बढ़ा दिया है, जिसमें ₹15,000 से लेकर ₹1.01 लाख तक की बढ़ोतरी की गई है. सबसे ज्यादा कीमतों में इजाफा इसके Z8 वैरिएंट के 4WD वाले 7 सीटर, मैनुअल ट्रांसमिशन वाले मॉडल में की गई है. जिसकी एक्स शोरूम कीमत पहले 19.94 लाख रुपये थी, जो कि अब 1.01 लाख रुपये बढ़कर 20.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है. इसके Z8 L 4WD सात सीटर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, टॉप-एंड वैरिएंट में ₹15,000 का इजाफा किया गया है, और अब इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹24.05 लाख रुपये हो गई है. इस कार के पेट्रोल और डीजल बेस वेरिएंट्स में क्रमशः ₹65,000 और ₹75,000 की बढ़ोत्तरी की...

240km range के साथ लॉन्च हुआ नया Electric Scooter, प्राइस 70 हजार से भी कम!

Electric Scooter जिन्हें Battery Scooty भी कहा जाता है, इनकी डिमांड भारतीय बाजार में तेजी से बढ़ रही है। पेट्रोल के बढ़ते दामों के बीच बिजली से चार्ज होकर चलने वाले इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन यानी Electric Two-Wheeler में लोग रूचि दिखा रहे हैं तथा इन्हें खरीद भी रहे हैं। भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में आज iVOOMi Energy ने अपना एक और नया प्रोडक्ट जोड़ दिया है। कंपनी ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर iVOOMi S1 लॉन्च किया है जिसका प्राइस सिर्फ 69,999 रुपये है तथा यह सिंगल चार्ज में 240 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। iVOOMi S1 Electric Scooter Price आईवूमी एनर्जी ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। आईवूमी एस1 के इन तीन मॉडल्स का नाम iVOOMi S1 80, iVOOMi S1 200 और iVOOMi S1 240 है। अगर कीमत की बात करें तो आईवूमी एस1 80 का प्राइस सिर्फ 69,999 है। वहीं आईवूमी एस1 200 को 85,000 रुपये में खरीदा जा सकता है तथा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का टॉप मॉडल आईवूमी एस1 240 1,21,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है। इसे Peacock Blue, Night Maroon और Dusky Black कलर में खरीदा जा सकता है। iVOOMi S1 Electric Scooter की रेंज iVOOMi S1 80, iVOOMi S1 200 और iVOOMi S1 240 के नाम से ही पता चलता है कि इस स्कूटर का बेस मॉडल 80 किलोमीटर की रेंज के साथ आता है। यानी ​एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लगातार 80 किलोमीटर का सफर तय कर सकता है। इसी तरह एस1 200 मॉडल में सिंगल चार्ज में दो सौ किलोमीटर की रेंज मिलती है। वहीं कंपनी द्वारा लाया गया सबसे लेटेस्ट आईवूमी एस1 240 मॉडल एक बार फुल चार्ज करने पर 240 किलोमीटर तक नॉनस्टॉप दौड़ सकता है। iVOOMi S1 Electric Scooter के फीचर्स इस ट...