सनी देओल की पिक्चर दिखाइए

  1. सनी देओल
  2. Sunny Deol’s Brave Attempt At Taking Selfies!
  3. सनी देओल आहे म्हणून आम्ही त्याच्या फडतूस पिक्चरला पण टॉकीज गाजवायचो !
  4. Gadar 2 know about whole star cast of Sunny Deol and Ameesha Patel film Gadar
  5. GADAR 2 Actress Amisha Patel Reveals That A Lister Directors Against Singing Gadar Ek Prem Katha Amisha Patel
  6. सनी देओल की फ़िल्में


Download: सनी देओल की पिक्चर दिखाइए
Size: 31.44 MB

सनी देओल

अजय सिंह देओल (जन्म 19 अक्टूबर 1956), जिन्हे सनी देओल के नाम से भी जाना जाता है, जाट जाति में जन्मे हैं वर्तमान में उन्होंने अपना डेब्यू अमृता सिंह के साथ बेताब फिल्म (1982) में किया। उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला। इसके बाद उन्होंने 1980 और 1990 के दशक में कई सफल फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने दिल्गी फिल्म के साथ एक निर्देशक और निर्माता के रूप में अपनी शुरुआत की, जिसमें उन्होंने अपने भाई बॉबी देओल के साथ अभिनय किया। उनके समीक्षकों द्वारा पहचानी गई रचना में मंज़िल मंज़िल (1984), सवेरे वाली गाडी (1986), सल्तनत (1986), डकैत (1987), यतीम (1988), वीरता (1993), इमरान (1994), सलाखें (1998) और फ़र्ज़ ( 2001)। 1990 में राजकुमार संतोषी के गंभीर और व्यावसायिक रूप से सफल, घायल में अपने भाई की हत्या के आरोपी एक शौकिया मुक्केबाज के चित्रण के साथ,सनी देओल को व्यापक मान्यता और प्रशंसा मिली। इस फिल्म ने सात फिल्मफेयर अवार्ड जीते और उनके प्रदर्शन ने उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर अवार्ड और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार - स्पेशल जूरी अवार्ड / स्पेशल मेंशन (फीचर फिल्म) प्रदान किया। फिल्म दामिनी - लाइटनिंग (1993) में उनके एक वकील ने उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार सहित कई प्रशंसाएं दिलाईं। अनिल शर्मा की गदर एक प्रेम कथा (2001), जिसमें देओल ने एक लॉरी ड्राइवर का किरदार निभाया था, जिसे एक मुस्लिम लड़की से प्यार हो जाता है, जो अपनी रिलीज़ के समय सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म थी, और उन्हें एक और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला। देओल की सफल फ़िल्...

Sunny Deol’s Brave Attempt At Taking Selfies!

नई दिल्ली: सनी देओल श्रेयस तलपडे की अगली फिल्म ‘पोस्टर बॉयज’ में नजर आएंगे. फिल्म में सनी का कैरेक्टर रफ-टफ है जो एक रिटायर्ड फौजी है. दुश्मनों की धज्जियां उड़ाते नजर आने वाले सनी का ‘पोस्टर बॉयज’ में एक दूसरा पक्ष भी है, जिसमें वे रोमांटिक होने के साथ ही सेल्फी एडिक्ट बने हैं. सेल्फी एडिक्ट का किरदार निभाना सनी के लिए कोई आसान काम नहीं था लेकिन उन्होंने इस काम को बखूबी अंजाम दिया है. जब भी उन्हें कैमरे के लिए पाउट बनाने पड़ते तो पीछे से बॉबी देओल खीसे निपोरते. जब भी सनी ऐसा करते तो उन्हें बॉबी की इस हंसी को झेलना पड़ता था. मजेदार बात यह भी है कि यह पहला मौका नहीं है जब सनी देओल ने सेल्फी पर हाथ आजमाया है. बेताब की आपने वह तस्वीर देखी जिसमें वे अमृता सिंह के साथ नजर आ रहे हैं. इस पिक्चर को सनी ने अप्रैल में अपने ट्विटर एकाउंट पर ट्वीट किया था और उन्होंने लिखा था कि 1982 से ही सेल्फी मोड में हैं.पोस्टर बॉयज 8 सितंबर को रिलीज हो रही है. सनी देओल की यमला पगला दीवानी-3 को लेकर भी काम शुरू हो गया है. फिल्म की शूटिंग इन दिनों जोरों पर है, और सनी और बॉबी के अलावा फिल्म में धर्मेंद्र भी हैं. इसके अलावा सनी अपने बेटे को भी जल्द ही लॉन्च करने वाले हैं. यह भी पढ़ें • VIDEO: करण देओल की संगीत सेरेमनी में चाचू बॉबी देओल ने जमाई महफिल, पत्नी संग अपने ही गाने पर किया रोमांटिक डांस • शर्त लगा लीजिए, आप क्या सकीना भी इस तस्वीर में छिपे अपने तारा सिंह को नहीं पहचान पाएगी, हर कोई रह जाएगा ढूंढ़ता • करण देओल की मेहंदी सेरेमनी से आया सनी देओल का तगड़ा मैसेज, ढाई किलो के हाथ से दे गए चार धर्मों का ये संदेश

सनी देओल आहे म्हणून आम्ही त्याच्या फडतूस पिक्चरला पण टॉकीज गाजवायचो !

सनी देओल ने चित्रपटसृष्टीत आगमन केले तेव्हा मुख्य प्रवाहात एकीकडे अमिताभ पासून मिथुन चक्रवर्ती पर्यंत सगळेच अभिनेते काव्यात्म डूब असलेल्या सिनेमात काम करून भारतीय प्रेक्षकांना स्वप्नांच्या दुनियेत नेत होते. तर दुसरीकडे ओम पुरी, नसीर यांचे वास्तवाला भिडणारे पण मर्यादित प्रेक्षकांपर्यंत पोचणारे वा ठराविक वर्गाला अपील होणारे सिनेमे येत होते. 80 च्या दशकात हिंदी सिनेमात दोन मुख्य प्रवाह होते. एकीकडे तिकीट खिडकीवर गर्दी खेचणाऱ्या मोठ्या ‘स्टार’ चे सिनेमे तर दुसरीकडे संख्येने कमी पण नियमितपणे आर्टहाऊस सिनेमांना हजेरी लावणारे निष्ठावंत प्रेक्षक. दोन्ही परस्परविरोधी प्रकार असल्याने आर्ट सिनेमाचा प्रेक्षक मसाला सिनेमाच्या नावाने नाक मुरडायचा. तर मसाला सिनेमाचे चाहते आर्ट सिनेमाला दुर्बोध समजून टाळायचे. या दोन परस्पर विरोधी जगाला सुरुंग लावून हि तफावत मिटवायचं महत्वाचं काम केलं ते सनी देओल च्या ‘अर्जुन’ ने. जावेद अख्तर यांनी लिहिलेली अर्जुन ची पटकथा जेवढी राजनैतिक होती तेवढीच मानसिक द्वंद्व उभे करणारी. बेरोजगार युवक म्हणजे दारुगोळा दाबून ठेवलेला आपटी बॉम्ब असतो हे नेमकं दाखवणारी. अतिशयोक्ती असला तर सनीदेओल चा ‘घायल’ मला कायम ‘अर्धसत्य’ह्या क्लासिक सिनेमाचा, ठराविक प्रेक्षकवर्गापूरत असलेलं नाटकी सिक्वेल वाटत आलाय. आणि तितकाच गरजेचा. अर्धसत्य मध्ये नायक अनंत वेलणकर (ओम पुरी) घुसमट व्यक्त करताना जेव्हा म्हणतो की, ‘ऐसा लगता है, कोई मेरी मर्दांगी को ललकार रहा है।’ तेव्हा हि कोंडी फुटू पाहण्याची आशा प्रेक्षकांच्या मनात जागी होते. पण त्यात तो कधीही बाहेर निघू न शकणाऱ्या चक्रव्यूहात अडकला आहे हे आपल्याला कळून चुकलेलं असतं. योगायोगाने घायल मध्ये सुद्धा ओम पुरी ने पोलीस अधिकाऱ्याची भूमिका साक...

Gadar 2 know about whole star cast of Sunny Deol and Ameesha Patel film Gadar

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अपनी फिल्म 'गदर 2' को लेकर काफी चर्चा में हैं. इन दिनों वह अभिनेत्री अमीषा पटेल (Ameesha Patel) के साथ इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म 'गदर 2' में एक बार फिर से तारा सिंह और सकीना की जोड़ी देखने को मिलेगी. सनी देओल और अमीषा पटेल की 'गदर 2' को लेकर इन दोनों कलाकारों के फैंस काफी एक्साइटेड हैं. ऐसे में आज हम आपको 'गदर' की स्टारकास्ट से रूबरू करवाते हैं और जानते हैं कौन कहां है. https://zeenews.india.com/hindi/entertainment/bollywood/photo-gallery-gadar-2-know-about-whole-star-cast-of-sunny-deol-and-ameesha-patel-film-gadar/1055036 यह भी लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया से दूर चल रही हैं. अमीषा पटेल को मुख्य अभिनेत्री के तौर पर साल 2018 में आई फिल्म 'भैयाजी सुपरस्टार' में देखा गया था. उनकी यह फिल्म भी सालों पुरानी थी, जिसे 2018 में रिलीज किया गया था. इसके बाद से अमीषा पटेल मुख्य अभिनेत्री के तौर अभी तक किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई हैं. फिल्म 'गदर' में उन्होंने सकीना का किरदार किया था. फिल्म 'गदर' में अमरीश पुरी के विलेन अंदाज ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. अमरीश पुरी ने फिल्म में मेयर अशरफ अली का किरदार निभाया था. जिसने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. लेकिन अमरीश पुरी अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनका 12 जनवरी 2005 को निधन हो गया था. फिल्म गदर में अमरीश पुरी ने सकीना के पिता का रोल किया था. फिल्म 'गदर' में इन्होंने बाल कलाकार के तौर पर काम किया था. उत्कर्ष शर्मा ने फिल्म में तारा सिंह और सकीना (सनी देओल और अमीषा पटेल) के बेटे का किरदार निभाया था. फिल्म में उत्कर्ष शर्मा के किरदार का नाम जीते थे. अब उत्कर्ष शर्मा बड़े हो गए हैं और बॉलीवुड...

GADAR 2 Actress Amisha Patel Reveals That A Lister Directors Against Singing Gadar Ek Prem Katha Amisha Patel

'सनी देओल उम्र में बड़े हैं, 7 साल के बच्चे की मां बनोगी', अमीषा पटेल को 'गदर' के लिए सुननी पड़ी थी ये बातें Gadar 2: अमीषा पटेल ने खुलासा किया है कि 22 साल पहले कई डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स ने एक्ट्रेस को गदर: एक प्रेम कथा करने से मना कर दिया था. इस फिल्म में उनकी और सनी देओल की उम्र की भी तुलना की गई थी. Gadar 2: 90 के दशक की सबसे बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में शामिल होने वाली 'गदर: एक प्रेम कथा' आज भी लोगों को याद है. इस फिल्म के डायलॉग से लेकर कहानी तक ने ऑडियंस को थिएटर में बार-बार आने पर मजबूर कर दिया था. अब ऑडियंस इस फिल्म के सीक्वल का भी उतनी ही बेसब्री से इंतजार कर रही जितना इस फिल्म के लिए लोगों को था. इसी बीच अमीषा पटेल ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि उस समय कई ए-लिस्ट डायरेक्टर्स ने अमीषा को ये फिल्म साइन करने से मना कर दिया था. उनका कहना था कि अमीषा को शुरुआती करियर में 7 साल के बच्चे की मां का रोल प्ले नहीं करना चाहिए साथ ही उनकी उम्र की तुलना सनी देओल से की गई थी. 'आप किसी फिल्म की सक्सेस का अंदाजा नहीं लगा सकते' न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में अमीषा ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने की उम्मीद नहीं की थी, लेकिन हां उन्हें पता था ये फिल्म इम्पैक्ट जरूर छोड़ेगी. अमीषा ने कहा, 'आप बिल्कुल किसी फिल्म की सक्सेस का अंदाजा नहीं लगा सकते. कभी-कभी बहुत अच्छी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलतीं. पर इन सब से अलग मैं जानती हूं कि मैं बहुत खूबसूरत प्रोजेक्ट का पार्ट हूं. ये गंभीर और पैशनेट फिल्म है. इस फिल्म से जुड़ा हर व्यक्ति काफी पैशनेट और कमिटेड है.' गदर साइन करने से अमीषा को टॉप डायरेक्टर्स ने कर दिया था मना गदर: एक प्रेम कथा के बारे मे...

सनी देओल की फ़िल्में

प्रमुख फिल्में [ ] वर्ष फ़िल्म चरित्र टिप्पणी जगावर चौधरी अजय मेहरा परमवीर सिंह ढिल्लो परमवीर सिंह ढिल्लो एसीपी अजय श्रीधर देवधर गाँधी अंगद चौधरी मुन्ना ए सी पी विक्रम दहिया वीर के मल्होत्रा अर्जुन राना ए सी पी राजवीर सिंधिया अजय कौल मेजर प्रताप सिंह सूरज सिंह चन्द्रशेखर आजद करन सक्सेना गोविन्द काठात तारा सिंह शंकर राज शेखर आज़ाद विक्रम सिंह आनन्द रणवीर काठात लूलवा खास गोविन्द विशाल एस अग्निहोत्री देवा प्रधान अर्जुन सिंह राजा विशेष भूमिका करन अजय काशी नाथ अजय सूरज सिंह राजा करीम लाला रवि सोहनी सुनील मल्होत्रा गोविंद नरसिम्हा विष्णु देवा वकील करन श्रीवास्तव अजय मेहरा अजय शुक्ला अजय कुमार सिंह सूरज आनन्द दारा इंस्पेक्टर करन सक्सेना गोपाल इंस्पेक्टर सुनील इंस्पेक्टर कृष्णा सूरज/अशोक राम अर्जुन यादव अजीत सुल्तान महिवाल विजय सनी सनी कपूर सन्दर्भ [ ]