उज्जैन धर्मशाला ऑनलाइन बुकिंग

  1. you want to see Mahakal then do online booking know complete details
  2. Goibibo
  3. mahakaleshwar darshan booking and timing
  4. ऑनलाइन बुकिंग : धर्मशाला में नहीं रुकी महिलाएं
  5. Mahakal Darshan Online गर्भगृह से महाकाल दर्शन होगा आसान ऑनलाइन टिकट बुकिंग करा सकेंगे श्रद्धालु
  6. आवास (होटल / रिसोर्ट / धर्मशाला)
  7. उज्जैन: महाशिवरात्रि पर प्री
  8. ujjain Mahakal Mandir Bhasmarti online booking start
  9. Online Booking For Mahakal Darshan Ujjain


Download: उज्जैन धर्मशाला ऑनलाइन बुकिंग
Size: 15.73 MB

you want to see Mahakal then do online booking know complete details

पटना: Mahakal Darshan 2023: बिहार में रहने वाले भगवान शिव के भक्त अगर उज्जैन के महाकाल मंदिर जाना चाहते है तो अभी से ही ऑनलाइन बुकिंग करवा लें. अगर किसी भक्त को गर्भ गृह के दर्शन करने है तो इस सुविधा का लाभ जरूर लें. बता दें कि मंदिर समिति के तरफ से यह बुकिंग अगले महीने से शुरू हो जाएगी. ऑनलाइन बुकिंग के लिए बनाए गए है छह स्लॉट भगवान महाकाल का भक्त अगर उज्जैन जाकर उनके दर्शन करना चाहता है तो वो ऑनलाइन बुकिंग कर सकता है. बता दें कि ऑनलाइन बुकिंग से दर्शन के लिए छह स्लॉट बनाए गए है. विशेष जानकारी के लिए बता दें कि यह सभी स्लॉट सुबह छह बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक ओपन रहेंगे. बता दें कि एक स्लॉट में सिर्फ 50 लोग ही दर्शन कर सकते है. गर्भ गृह में भगवान महाकाल के ऐसे करें दर्शन गर्भ गृह में महाकाल के दर्श के लिए ऑनलाइन बुकिंग होती है. अगर कोई जा रहा है तो वो सीधे ऑनलाइन बुकिंग करके ही जाइए. भगवान के दर्शन करने से कई समस्याओं का समाधान हो जाएगा. प्रत्येक दिन 15 सौ लोग गर्भगृह में करते है दर्शन महाकाल समीति की तरफ से बता दें कि प्रत्येक दिन 15 सौ लोग सशुल्क गर्भगृह में जाकर भगवान के दर्शन करते है. जानकारी के लिए बता दें कि टिकट काउंटर पर लोगों की भीड़ काफी होती है इस भीड़ से बचने के लिए लोग ऑनलाइन बुकिंग करवा लें. मंदिर समीति की तरफ से यह व्यवस्था की गई है. ये भी पढ़िए-

Goibibo

Temporarily unavailable for users in your region Goibibo is temporarily unavailable for users in your region at the moment. We apologise for the inconvenience, and intend to resume our services soon. Thank you for your patience. In case you have any queries about your existing or ongoing bookings made on Goibibo, kindly reach out to us here. ([email protected]) Call Us @ +91-124-6280407

mahakaleshwar darshan booking and timing

उज्जैन। महाकाल मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बार फिर प्रवेश की व्यवस्था बदल दी गई है। अब दर्शनार्थियों को ज्यादा पैदल नहीं चलना पड़ेगा। इसके अलावा दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं को पहले ऑनलाइन बुकिंग करवाना होगा। जो लोग उज्जैन तक नहीं आ सकते हैं, वे घर बैठे महाकाल के लाइव दर्शन भी कर सकते हैं।

ऑनलाइन बुकिंग : धर्मशाला में नहीं रुकी महिलाएं

उज्जैन | महाकाल मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित पं. सूर्यनारायण व्यास हरसिद्धि धर्मशाला में खंडवा के संतोष अग्रवाल ने धार्मिक यात्रा पर आ रही 20 महिलाओं के रुकने हेतु 1 से 4 जुलाई तक के लिए हॉल नंबर 104 ऑनलाइन बुकिंग के जरिए 4500 रुपए जमा कर बुक कराया था। बुधवार को महिलाएं पहुंची तो धर्मशाला में आरक्षित हॉल देखकर नाराज हो गई। महिलाओं का कहना था इतने छोटे हॉल में 20 लोग कैसे आएंगे। इसके बाद वे धर्मशाला से चली गई। कलेक्टर व सीएम से शिकायत कर महिलाओं ने कहा ऑनलाइन बुकिंग में स्पष्ट जानकारी नहीं होने से अन्य यात्रियों के साथ भी यही स्थिति बन रही है। इस संबंध में कार्रवाई की जाना चाहिए। शामराव शास्त्री का निधन उज्जैन | कीर्तनकार शामराव शास्त्री का गत दिवस निधन हो गया। अंतिम यात्रा सुदामानगर स्थित निवास से निकली। चक्रतीर्थ पर पुत्री पल्लवी वाफगांवकर ने मुखाग्नि दी।

Mahakal Darshan Online गर्भगृह से महाकाल दर्शन होगा आसान ऑनलाइन टिकट बुकिंग करा सकेंगे श्रद्धालु

उज्जैन, जेएनएन। महाकाल मंदिर समिति भस्म आरती व शीघ्र दर्शन टिकट सुविधा के बाद अब गर्भगृह में प्रवेश के लिए भी ऑनलाइन बुकिंग सुविधा शुरू करने जा रही है। इसके अगले महीने से शुरू होने की पूरी संभावना है। सुबह छह से दोपहर 12.30 बजे तक छह स्लॉट बनाए जा रहे हैं। प्रत्येक स्लॉट में 50 लोगों को ऑनलाइन बुकिंग के जरिए गर्भगृह में प्रवेश दिया जाएगा। महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक संदीप कुमार सोनी का कहना है कि बुकिंग के लिए सॉफ्टवेयर तैयार कराया जा रहा है। बाहर से आने वाले दर्शनार्थी अगर महाकाल दर्शन करने उज्जैन आ रहे हैं तो वे गर्भगृह में प्रवेश की बुकिंग भी पहले से ही कराकर आएं। इससे उन्हें यहां किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

आवास (होटल / रिसोर्ट / धर्मशाला)

क्षिप्रा मोटल यूनिवर्सिटी रोड, माधव क्लब के पास, उज्जैन (म.प्र।) – ए / सी बार भारतीय, चीनी और दक्षिण भारतीय व्यंजन। शाकाहारी और गैर शाकाहारी भोजन।ए / सी कॉन्फ्रेंस हॉल, बिजली की विफलता पर बिजली जनरेटर। कार पार्किंग और लिफ्ट। ए / सी रेस्तरां, सभी कमरे टी। वी। और टेलीफोन से सुसज्जित हैं। होटल सुराना पैलेस 23, जी.डी.सी. रोड दशहरा मैदान, उज्जैन- कार पार्किंग और लिफ्ट, मनोरंजन हॉल, मीटिंग हॉल ,भारतीय, चीनी और दक्षिण भारतीय व्यंजन, फास्ट फूड्स शाकाहारी भोजन। बिजली की विफलता पर बिजली जनरेटर। आउटडोर खानपान सभी कमरों में T.V और टेलीफोन से सुसज्जित है। होटल आश्रय 77, देवास रोड उज्जैन -456 010- भारतीय, चीनी और दक्षिण भारतीय व्यंजन। शुद्ध शाकाहारी भोजन। आइसक्रीम का दुकान। बिजली की विफलता पर बिजली जनरेटर। कार पार्किंग और लिफ्ट। आउटडोर खानपान। मेघदूत रेस्तरां उज्जैन नाका, इंदौर रोड,उज्जैन- सुखद वातावरण। परिवार के लिए सुंदर उद्यान। पार्टी की बुकिंग। यात्रिका निवास नानाखेड़ा बस स्टॉप के पास, इंदौर रोड, उज्जैन- कार पार्किंग और लिफ्ट, भारतीय, चीनी और दक्षिण भारतीय व्यंजन। शाकाहारी और गैर शाकाहारी भोजन। बिजली की विफलता पर बिजली जनरेटर। सभी कमरे T.V और टेलीफोन से सुसज्जित हैं।

MakeMyTrip

Temporarily unavailable for users in your region MakeMyTrip is temporarily unavailable for users in your region at the moment. We apologise for the inconvenience, and intend to resume our services soon. Thank you for your patience. In case you have any queries about your existing or ongoing bookings made on MakeMyTrip, kindly reach out to us here. ([email protected]) MANAGE BOOKING Access TripMoney Global Cash Card Dashboard CHAT WITH US

उज्जैन: महाशिवरात्रि पर प्री

उज्जैन. बारह ज्योतिर्लिंग में से एक विश्व प्रसिद्ध उज्जैन (Ujjain) के महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) में हर साल की तरह इस साल भी महाशिव रात्रि पर्व मनाया जाएगा, लेकिन इस बार यहां आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए प्री-ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी. इस पर्व के दौरान भगवान महाकाल को दूल्हा भी बनाया जाता है. नौ दिनों तक अलग-अलग शृंगार किये जाते हैं. इस बार महाशिवरात्रि का पर्व 3 मार्च से 11 मार्च तक चलेगा. महाशिवरात्रि की तैयारी के लिए आज उज्जैन संभाग के कमिश्नर, कलेक्टर, आईजी, एसपी, एडिशनल एसपी, सहित आला अधिकारियों ने निरीक्षण किया और आगे की योजना बनाई. इस शिवरात्रि पर महाकाल के दर्शन के लिए एक लाख श्रद्धालु आ सकते हैं. उनकी यात्रा को सुगम बनाने और उनको किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए प्लान तैयार किया. दर्शन की होगी नई व्यवस्था महाकाल मंदिर में शिवनवरात्रि के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को इस बार नई व्यवस्था से गुजरना पड़ेगा. दरअसल यहां दो पार्किंग स्लॉट रखे गए हैं, जिसमे पहला चारधाम मंदिर के पास और दूसरा त्रिवेणी संग्रालय के सामने है. अगर ये दोनों पार्किंग भी फुल हो गई तो इसके बाद श्रद्धालुओं को अपनी गाड़ी या अन्य गाड़ियों से आने वाले श्रद्धालुओं को गदा पुलिया या हरी फाटक ब्रिज के पास अपना वाहन पार्क करना होगा. वैक्सीनेशन का दूसरा चरण: ग्वालियर में इन हॉस्पिटल्स पर ले जाएं बुजुर्गों को, जानिए क्या है जरूरी कोविड -19 के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाकर श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन करवाना मंदिर समिति की जिम्मेदारी है. इसके चलते आज भी अधिकारियो ने साफ कर दिया कि ऑनलाइन प्री- बुकिंग के माध्यम से ही श्रद्धालुओं को दर्शन का लाभ मिल सकेगा. करीब डेढ़ लाख द...

ujjain Mahakal Mandir Bhasmarti online booking start

21 मार्च को बंद कर दिया गया था मंदिर गौरतलब है कि महाकाल मंदिर की भस्मारती देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु यहां पहंचते हैं. कोरोना वायरस के कारण 21 मार्च 2020 को बाहरी लोगों का प्रवेश मंदिर में बंद कर दिया गया था. हालांकि, इसके बाद 9 जून 2020 को ही इसके द्वार दोबारा खुल गए, लेकिन उस समय सुरक्षा के लिहाज से भस्मारति शुरू नहीं की गई थी. अब 360 दिनों तक मंदिर में भस्मारती बंद रहने के बाद इसे फिर से शुरू किया जा रहा है. ये भी पढ़ें-

Online Booking For Mahakal Darshan Ujjain

Mahakal Darshan के लिए पहले से करा लीजिए ऑनलाइन बुकिंग, नहीं खड़ा होना पड़ेगा लाइन में, यहां जानिए पूरी डिटेल Mahakal darshan online booking : महाकाल के दर्शन से जुड़ी ऑनलाइन बुकिंग के बारे में इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं, ताकि आप जब वहां जाएं तो किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े. Mahakal Darshan 2023 : उज्जैन के महाकाल मंदिर (Ujjain Mahakal) में गर्भ गृह दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा करने जा रही है मंदिर समिति. यहबुकिंग सुविधा अगले महीने से शुरू किया जाएगा. आपको बता दें कि ऑनलाइन बुकिंग से दर्शन के लिए 6 स्लॉट बनाए गए हैं, जो सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा. एक स्लॉट में 50 लोग को दर्शन करने की अनुमति दी जाएगी. महाकाल के दर्शन से जुड़ी अन्य जानकारी इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं जिससे आपको एक बार जरूर पढ़ना चाहिए ताकि आप जब वहा जाएं तो किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े. गर्भ गृह दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग • अगर आप महाकाल के दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं तो ऑनलाइन बुकिंग कराकर ही जाइए,इससे आपको दर्शन करने में किसी प्रकार की बाधा का सामना नहीं करना पड़ेगा. • आपको बता दें कि महाकाल मंदिर समीति की तरफ से ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से गर्भगृह से दर्शन कराने का फैसला इसलिए लिया है क्योंकि हर दिन करीब 1500 लोग को सशुल्क गर्भगृह में प्रवेश कराया जाता है. • सुबह 6 से 12 बजे तक टिकट प्राप्त करने के लिए लोगों की भारी भीड़ काउंटर जमा हो जाती है जिसके कारण काउंटर पर बहुत ज्यादा दबाव बना रहता है. ऐसे में ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था को बनाए रखने में काफी मददगार साबित होगी. (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित ह...