न्यूजीलैंड vs दक्षिण अफ्रीका

  1. Live: न्यूज़ीलैंड vs दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड में दक्षिण अफ्रीका, 2 मैचों की टेस्ट सीरीज, 2022 Scorecard
  2. NZ vs SA: कप्‍तान केन बने न्‍यूजीलैंड के नायक, आखिरी ओवर में हारा दक्षिण अफ्रीका
  3. NZ vs SA: पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को हराकर न्यूजीलैंड ने खत्म किया 18 साल का सूखा
  4. NZ vs SA: हेनरी निकोल्स के शतक से न्यूजीलैंड मजबूत, दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में भी हालत खराब
  5. India Legends vs South Africa Legends Road Safety World Series T20 2022 live updates IND vs SA t20 match hindi commentary


Download: न्यूजीलैंड vs दक्षिण अफ्रीका
Size: 67.60 MB

Live: न्यूज़ीलैंड vs दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड में दक्षिण अफ्रीका, 2 मैचों की टेस्ट सीरीज, 2022 Scorecard

बल्लेबाजी रन गेंद चौके छक्के स्ट्राइक रेट डीन एल्गर (C) बोल्ड टिम साउदी 41 101 3 0 40.59 सरेल एरवी कॉट टॉम ब्लंडेल बोल्ड मैट हेनरी 108 221 14 0 48.87 एडेन मार्करम कॉट डैरेल मिचेल बोल्ड नील वैगनर 42 103 8 0 40.78 रैसी वैन डर डुसेन कॉट डैरेल मिचेल बोल्ड नील वैगनर 35 124 1 0 28.23 टेम्बा बवुमा बोल्ड मैट हेनरी 29 81 5 0 35.8 काइल वेरेयेने (W) कॉट टॉम लाथम बोल्ड मैट हेनरी 4 10 0 0 40 वियान मुल्डर कॉट टॉम ब्लंडेल बोल्ड नील वैगनर 14 42 2 0 33.33 मार्को येन्सन नाबाद 37 51 6 0 72.55 कगिसो रबाडा कॉट डैरेल मिचेल बोल्ड नील वैगनर 6 14 1 0 42.86 केशव महाराज कॉट हेनरी निकोल्स बोल्ड काइल जेमीसन 36 50 6 0 72 लुथो सिपाम्ला कॉट टिम साउदी बोल्ड काइल जेमीसन 0 5 0 0 कुल स्कोर बल्लेबाजी बाकी: 364/10 (133.0) रन रेट : 2.74 विकेट पतन: 1-111 (डीन एल्गर 36.2 ओवर), 2-199 (एडेन मार्करम 70 ओवर), 3-199 (सरेल एरवी 70.2 ओवर), 4-257 (टेम्बा बवुमा 97.1 ओवर), 5-261 (काइल वेरेयेने 99.4 ओवर), 6-277 (रैसी वैन डर डुसेन 110.3 ओवर), 7-296 (वियान मुल्डर 114.4 ओवर), 8-302 (कगिसो रबाडा 119 ओवर), 9-364 (केशव महाराज 132.1 ओवर), 10-364 (लुथो सिपाम्ला 133 ओवर) गेंदबाजी ओवर मेडन रन विकेट इकॉनमी टिम साउदी 32 11 75 1 2.34 मैट हेनरी 35 10 90 3 2.57 काइल जेमीसन 27 10 74 2 2.74 कॉलिन डी ग्रैंडहोम 8 3 16 0 2 नील वैगनर 31 10 102 4 3.29 बल्लेबाजी रन गेंद चौके छक्के स्ट्राइक रेट टॉम लाथम (C) कॉट काइल वेरेयेने बोल्ड कगिसो रबाडा 0 4 0 0 विल यंग कॉट काइल वेरेयेने बोल्ड कगिसो रबाडा 3 8 0 0 37.5 डेवोन कॉनवे कॉट काइल वेरेयेने बोल्ड मार्को येन्सन 16 52 3 0 30.77 हेनरी निकोल्स कॉट सरेल एरवी बोल्ड मार्को येन्सन 39 63 8 0 61.9 डैरेल मिचेल एल...

NZ vs SA: कप्‍तान केन बने न्‍यूजीलैंड के नायक, आखिरी ओवर में हारा दक्षिण अफ्रीका

न्‍यूजीलैंड ने कप्‍तान केन विलियम्सन (नाबाद 106) और कोलिन डी ग्रैंडहोम (60) की पारियों के बूते दक्षिण अफ्रीका को 4 विकेट से हरा दिया. 241 रन के लक्ष्‍य को न्‍यूजीलैंड ने 48.3 ओवर में हासिल कर लिया. यह न्यूजीलैंड की पांच मैचों में चौथी जीत है जबकि उसका एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. इस जीत से मिले दो अंकों की बदौलत न्यूजीलैंड के नौ अंक हो गए हैं और वह टॉप पर पहुंच गया है. दक्षिण अफ्रीका की यह छह मैचों में चौथी हार है. उसके हिस्से एक जीत आई है जबकि उसका भी एक मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था. दक्षिण अफ्रीका आठवें नंबर पर कायम है. दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने हालांकि कीवी टीम के लिए मुसीबतें पैदा कीं लेकिन खराब फील्डिंग और विलियम्सन-कोलिन की जोड़ी ने न्यूजीलैंड को 48.3 ओवरों में छह विकेट खोकर लक्ष्य तक पहुंचा दिया. लुंगी एनगिडी ने 48वें ओवर में डी ग्रैंडहोम को आउट कर मैच में रोमांच पैदा किया लेकिन आखिरी ओवर में विलियमसन ने छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया और फिर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई. वर्षा बाधित मुकाबले में टॉस देरी से हुआ, जिस कारण एक एक ओवर कम कर दिया गया. लड़खड़ाई कीवी टीम साउथ अफ्रीका की तरह न्यूजीलैंड की भी शुरुआत कुछ खास नहीं रही और 12 रन पर ही कॉलिन मुनरो 9 के रूप में पहला विकेट गंवा दिया. इस विकेट के बाद मार्टिन गप्टिल और केन विलियमसन ने एक अच्छी साझेदारी की और स्कोर को 70 रन पर पहुंचाया, लेकिन दो रन बाद ही फेहलुकवायो की गेंद पर गप्टिल ने खुद की गलती से विपक्षी टीम को खुद का विकेट गिफ्ट में दिया. गप्टिल के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान का साथ ना तो टेलर (1) दे पाए और ना ही लाथम (1) दे पाए. ग्रैंडहोम ने दिया विलियमसन का साथ नीशाम ने विलियमसन का साथ दिया और दो...

NZ vs SA: पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को हराकर न्यूजीलैंड ने खत्म किया 18 साल का सूखा

क्राइस्टचर्च, एपी। न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को पहले ही सत्र में दक्षिण अफ्रीका को पारी और 276 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट जीत के 18 साल के इंतजार को खत्म किया। टिम साउथी ने 35 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे दक्षिण अफ्रीका की टीम यहां हेगले ओवल में दूसरी पारी में सिर्फ 32 ओवर में 111 रन पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 34 रन से की थी। दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में सिर्फ 95 रन ही बना पाई थी, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने हेनरी निकोल्स के 105 और टाम ब्लंडेल के 96 रन की बदौलत 482 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। तेज गेंदबाज मैट हेनरी को मैन आफ द मैच चुना गया। उन्होंने पहली पारी में 23 रन देकर सात विकेट चटकाने के अलावा दूसरी पारी में भी 32 रन देकर दो विकेट हासिल किए। न्यूजीलैंड की पहली पारी में उन्होंने 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 58 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की सिर्फ पांचवीं जीत दूसरी पारी में भी दक्षिण अफ्रीका के सिर्फ दो बल्लेबाज तेंबा बावुमा (41) और विकेटकीपर काइल वेरिने (30) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए। इस जीत से न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज जीतने की ओर मजबूत कदम बढ़ाए हैं। शनिवार को मिली जीत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 45 टेस्ट में न्यूजीलैंड की सिर्फ पांचवीं जीत है।

NZ vs SA: हेनरी निकोल्स के शतक से न्यूजीलैंड मजबूत, दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में भी हालत खराब

क्राइस्टचर्च. हेनरी निकोल्स (Henry Nicholls) के शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट (NZ vs SA 1st Test) के दूसरे दिन पहली पारी में 387 रन की बढ़त बना ली. निकोल्स ने अपने करियर का 8वां टेस्ट शतक लगाया. दूसरी पारी में भी मेहमान टीम ने 3 विकेट 34 रन तक गंवा दिए. निकोल्स के अलावा विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. हालांकि वह शतक से चूक गए और 96 रन बनाकर पवेलियन लौटे. कोलिन डि ग्रैंडहोम ने 45 और दक्षिण अफ्रीका मूल के नील वैगनर ने 49 रन बनाए. इनकी मदद से न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 482 रन का विशाल स्कोर बनाया. दक्षिण अफ्रीका टीम पहली पारी में मात्र 95 रन पर आउट हो गई थी. पहले दिन 23 रन देकर 7 विकेट लेने वाले हेनरी और ब्लंडेल ने आखिरी विकेट के लिए 96 रन जोड़े. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने से पहले 9 ओवर दक्षिण अफ्रीका पर भारी पड़े. दूसरी पारी की दूसरी ही गेंद पर उसने सारेल एरवी का विकेट गंवा दिया. कप्तान डीन एल्गर खाता खोले बिना आउट हो गए जबकि एडेन मार्कराम 2 रन ही बना सके. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 4 रन पर तीन विकेट था जिसके बाद तेम्बा बावुमा (22) और रासी वान डेर डुसेन (9) ने पारी को संभाला. इससे पहले निकोल्स ने न्यूजीलैंड के लिए 105 रन बनाए. उन्होंने 267 मिनट तक क्रीज पर डटकर बल्लेबाजी की और तीसरे विकेट के लिए वैगनर के साथ 80 रन जोड़े. न्यूजीलैंड ने 3 विकेट पर 116 रन से आगे खेलना शुरू किया था और ऐसे समय में एक विकेट और गिरने पर तस्वीर कुछ और होती. . Tags: , , ,

India Legends vs South Africa Legends Road Safety World Series T20 2022 live updates IND vs SA t20 match hindi commentary

India Legends vs South Africa Legends :इंडिया लीजेंड्स ने स्टुअर्ट बिन्नी (82 नाबाद) के विस्फोटक अर्द्धशतक के बाद राहुल शर्मा (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के उद्घाटन मैच में शनिवार को 61 रन से हराया।भारत सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित इस टूर्नामेंट में दुनियाभर के संन्यास ले चुके दिग्गज खिलाड़ी अपने देशों का प्रतिनिधित्व करते हैं। इंडिया लीजेंड्स ने कानपुर के ग्रीन पार्क में आयोजित मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 217 रन बनाये थे, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका लीजेंड्स 156 रन ही बना सकी। साउथ अफ्रीका लीजेंड्स 218 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए कभी भी मैच में आगे नहीं दिखी।पहले विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी के बाद राहुल शर्मा ने सलामी बल्लेबाज मॉर्ने वैन विक (26) को पगबाधा करके पवेलियन लौटाया, जबकि प्रज्ञान ओझा ने एंड्र्यू पुटिक (23) को आउट किया। इसके बाद कप्तान जॉन्टी रोड्स के अलावा प्रोटियाज का कोई भी बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को नहीं छू सका। रोड्स 27 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की बदौलत 38 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि उनकी टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए।भारत की ओर से राहुल शर्मा ने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिये, जबकि मुनाफ पटेल और प्रज्ञान ओझा को दो-दो विकेट हासिल हुए। इसके अलावा इरफान पठान और युवराज सिंह ने भी एक-एक विकेट झटका। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया लीजेंड्स की शुरुआत अच्छी रही। सचिन तेंदुलकर और नमन ओझा के बीच पहले विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद सचिन तेंदुलकर 15 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए। अ...